बांधवभूमि, उमरिया
राज्य स्थापना वर्षगांठ समारोह के चौथे दिन जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मे रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग एवं बैकर्स द्वारा डिजिटल इंडिया पर आधारित प्रर्दशनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह द्वारा किया गया। उन्होने हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण भी किया। रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीथमपुर धार मे दिये गये उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी मोहिद सूद, महाप्रबांधक उद्योग दिनेश मसकोले, कामना त्रिपाठी, अग्रणी बैंक प्रबंधक तरूण सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी गुप्ता, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, शंभू खट्टर, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र कोल, अमित गौतम, सविता सोंधिया, उमा महोबिया, छोटे सिंह, पंकज तिवारी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका विकास योजना के सिटी मिशन मैनेजर श्रवण पटेल, सईद मंसूरी सहित विद्यालयो के प्राचार्य, अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित थे।
सचिवालय समिति का आगमन अब 6 को
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य विधानसभा सचिवालय सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति एवं सदस्य दो दिवसीय भ्रमण पर अब 7 की बजाय 6 नवंबर को जिला प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक समिति के सदस्य 6 नवंबर की रात 8 बजे ताला बांधवगढ़ पहुंचेंगे तथा 7 नवंबर को सुबह 10 बजे चचाई जिला अनूपपुर के लिये रवाना होंगे। समिति मे सभापति गौरीशंकर बिसेन, कुंवर सिंह टेकाम, रामलाल मालवीय, विजय पाल सिंह, संजय शर्मा, अशोक रोहाणी, कुंवर जी कोठार, पंाचीलाल मेड़ा, जजपाल सिंह जज्जी, कुणाल चौधरी एवं संजय यादव शामिल हैं।