राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे यूसीमास के बच्चों ने लहराया परचम

बांधवभूमि, उमरिया
द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर मे आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस एण्ड मेन्टल अरिथमेटिक प्रतियोगिता मे जिले के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संचालित यूसीमास मेंटल एंड आरिथमेटिक के निदेशक वसीम अकरम ने बताया कि 29 अप्रैल को आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक प्रतियोगिता मे प्रदेश भर के लगभग 8000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे संस्था के 28 छात्र शामिल थे। इस दौरान बच्चों को 8 मिनट मे गणित की 200 जटिलतम गणनाओ को हल करने की चुनौती दी गई थी। प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गत 30 अप्रैल को ट्राफी वितरति की गई। इनमे ओम मरावी पिता एमएस मरावी को थर्ड रनर अप तथा शर्विल खटीक पिता दीपक खटीक को फिफ्थ रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गई। टॉप 50 मेरिट मे आये आराध्या खंडेलवाल, नक्ष राय, कुश सोनी, शौर्य गुप्ता, लीना वाधवा ने ट्रॉफी अर्जित की। कंसोलेशन मे आदर्श अग्रवाल, अर्पित सिंह, आर्यन सिंह, आयुष्मान मिश्रा, दीपांशु कोरी, दुष्यंत महार, प्रीतेश रंजन, कान्हा महार, प्रवीण पीसे, प्रिंस रावत, पार्थ पीसे, खनक खरे, निष्ठा सदाफल जबकि पार्टिसिपेशन मे अदव्या गौतम, अर्नाल सिंह, हंषित आरसीपी, शिवांस विश्वकर्मा, शौर्य तिवारी, वंशिका सिंह, वर्चस्व चौधरी शामिल रहे। ज्ञात हो की विगत 12 वर्षो से राज्य के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं मे यूसीमास उमरिया के स्टूडेंट सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। संस्था के डायरेक्टर इंजी. वसीम अकरम ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *