राज्य स्तरीय दैनिक श्रमिक सम्मेलन 22 को
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। टाईगर रिजर्व के दैनिक श्रमिकों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन आगामी 22 एवं 23 नवंबर को जिले के बांधवगढ़ ताला मे आयोजित होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ भोपाल के प्रदेश सचिव विनोद कुमार भट्ट ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष शारदा सिंह परिहार की अध्यक्षता मे होने वाले महासम्मेलन मे दैनिक श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा होगी, बाद मे इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार कर सौंपा जाएगा। उन्होने बताया कि कल्याण संघ लंबे समय से समस्त टाइगर रिजर्व मे कार्यरत शेष दैनिक श्रमिकों को दैनिक वेतन भोगी मानते हुए स्थाई कर्मी विनियमित करने, कोरोना काल मे निकाले गये श्रमिकों को पुन: कार्य पर रखने, श्रमिकों को श्रमायुक्त के आदेशानुसार हर माह उचित व समय पर मजदूरी, राशन भत्ता देने, कार्य के दौरान जंगली जानवरों एवं अन्य कारणों से घायल होने पर इलाज की पूर्ण व्यवस्था, मृत्यु पर 10 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी आदि की मांग कर रहा है। इन्ही मांगों को अब प्रभावी तरीके से रखने का समय आ गया है। श्री भट्ट ने सभी जिलों के वन विभाग टाइगर रिजर्व मे कार्यरत श्रमिकों से सम्मेलन मे भाग लेने की अपील की है।