राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा मे 1456 परीक्षार्थी हुए सम्मलित

उमरिया। रविवार को हुई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा मे 1456 परीक्षार्थी सम्मलित हुए जबकि 546 अनुपस्थित रहे। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को ली गई। प्रथम पारी मे प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 8 परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा मे कुल 2002 परीक्षार्थियों मे से 1456 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 546 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर आशोक ओहरी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। पालीटेक्निक कॉलेज मे 300 मे से 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रणविजय प्रताप सिंह कॉलेज मे 300 मे से 220 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कॉलरी स्कूल मे 250 मे से 181 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कन्या विद्यालय उमरिया मे 250 मे से 169 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया मे 200 मे से 156 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सेंट्रल एकेडमी स्कूल उमरिया मे 200 में से 144 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ब्रम्हर्षि बावरा स्कूल उमरिया में 200 मे से 146 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आरसी स्कूल मे 302 में से 233 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पारी मे 552 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि राज्य सेवा राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पाली में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई। द्वितीय पाली मे 2002 परीक्षार्थियों मे से 1450 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 552 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पालीटेक्निक कॉलेज मे 300 मे से 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रणविजय प्रताप सिंह कॉलेज मे 300 में से 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कॉलरी स्कूल मे 250 मे से 181 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कन्या विद्यालय उमरिया मे 250 मे से 169 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय
उमरिया मे 200 मे से 156 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सेंट्रल एकेडमी स्कूल उमरिया मे 200 मे से 143 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ब्रम्हर्षि बावरा स्कूल उमरिया मे 200 मे से145 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आरसी स्कूल मे 302 मे से 222 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *