राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उमरिया मे बनाए आठ परीक्षा केंद्र

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उमरिया मे बनाए आठ परीक्षा केंद्र
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जून को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक किया गया है। इस हेतु 8 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए है जिसके माध्यम से 2002 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर कलेक्टर ने बताया कि जो परीक्षा बनाएं गए है उनमें पालीटेक्निक शासकीय महाविद्यालय, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्याल मे 300-300 परीक्षार्थी, शास. बालक उमावि, शा. कन्या उमावि उमरिया में 250- 250 परीक्षार्थी, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि उमरिया, अशा. सेन्ट्रल इंग्लिश मीडिया महाविद्यालय बड़ेरी तथा अशा. ब्रम्हर्षि बावरा उमावि मे 200- 200 परीक्षार्थी, तथा अशासकीय राबर्टसन कान्वेट हासे स्कूल मे बनाएं गए परीक्षा केंद्र मे 302 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होने कहा है कि आठ परीक्षा केन्दों में कुल 2002 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केन्दों पर परीक्षा की समस्त प्रारंभिक तैयारिया पुर्ण कर ली गई है। इस परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त निम्नलिखित फोटो युक्त पहचान पत्रों मे से किसी एक की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *