राज्य में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री टीका

भोपाल । मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाने का फैसला लिया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं। जबलपुर का ऑक्सीजन प्लांट भी आज ही शुरू होने की संभावना है। यहां मशीनों के​​​ इंस्टाॅलेशन का काम पूरा हो चुका है। रतलाम, मंदसौर और मुरैना जिले के प्लांट एक-दो दिन में शुरू होने की संभावना है। CM शिवराज ने बताया कि बीना रिफाइनरी ने अस्पतालों को ऑक्सीजन देने की सहमति है। ऑक्सीजन का परिवहन न करना पड़े, इसलिए रिफाइनरी प्लांट के पास ही 1000 बिस्तर का अस्पताल बनाना शुरू कर दिया गया है।
मजदूरों का काम देने की व्यवस्था
कोरना लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन रोकने के लिए उन्हें काम देने का दावा भी मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि अभी मनरेगा के जरिए 21 लाख मजदूरों को काम दिया जा चुका है। आगे भी उन्हें राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें 3 महीने का राशन मुफ्त दे रही है।
MP में एक्टिव कोरोना केस 82 हजार के पार
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 82 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में सरकार अब कुछ और सख्त कदम उठा सकती है। इस पर फैसला लेेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद भी सीएम हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की।
राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 24% पहुंची
सरकार के सूत्रों का कहना है, प्रदेश में संक्रमण दर 24% पहुंच गई है। अप्रैल महीने के 20 दिनों में 774 मौतें हो चुकी हैं। माना जा रहा है की सरकार जल्द ही उन शहरों में टोटल लॉकडाउन लगाने पर फैसला कर सकती है, जहां संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *