बांधवभूमि, उमरिया
मप्र राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव स्वतंत्र सिंह कल 14 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर आयेंगे। उनके साथ अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान तथा आयुक्त प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल, नीति आयोग एवं स्वास्थ्य विभाग का तीन सदस्यीय दल भी मौजूद रहेगा। श्री सिंह 14 अप्रेल को शहडोल जिले के गोहपारू से सायं 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 6 बजे मानपुर पहुंचेगे तथा जनपद कार्यालय मानपुर मे पंचायत सचिवों से संवाद करेगे। सायं 7 बजे मानपुर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे उमरिया आयेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगें। 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उमरिया से पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव स्वतंत्र सिंह 14 अप्रैल को जिले के प्रवास पर
Advertisements
Advertisements