राज्य एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

प्रथम सत्र मे 901 एवं द्वितीय सत्र मे 896 परीक्षार्थियो ने दी परीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को प्रात: 10 बजे से एवं दोपहर 2.15 से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों के दौरान जिला मुख्यालय मे आयोजित की गई। प्रथम सत्र मे 1237 परीक्षार्थियों मे से 901 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 336 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरे सत्र मे 1237 परीक्षार्थियो मे से 896 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, और 341 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक रविन्द्र कुमार मिश्रा ने परीक्षा केन्द्र रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय तथा शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय का औचक निरीक्षण कर, व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, तहसीलदार सतीष सोनी, लायजनिंग आफीसर कमलाकर सिंह उपस्थित थे। एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे एवं एसडीओपी द्वारा भी जिला मुख्यालय मे बनाए गए परीक्षा केन्द्र रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मानपुर राजेश पारस, प्राचार्य सीबी सोधिया, अभय पाण्डेय, संजीव शर्मा मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *