भाजपा के टिकट पर बंगाल चुनाव लडऩे की वजह से टीएमसी ने उठाया था मुद्दा
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल का सियासी घमासान अब संसद पहुंच गया है। तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को राज्यसभा में सांसद स्वपन दासगुप्ता की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव लाने वाली थी। इससे पहले ही उन्होंने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। स्वपन दासगुप्ता ने अपना इस्तीफा राज्यसभा चेयरमैन को भेज दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि दासगुप्ता मनोनीत सांसद हैं। ऐसे में उनका भाजपा की ओर से चुनाव लडऩा संविधान के खिलाफ है। दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बंगाल की राजनीति के बड़े चेहरे स्वपन दासगुप्ता को हुगली की तारकेश्वर विधानसभा सीट से टिकट दिया है, जिसका टीएमसी विरोध कर रही है।
राज्यसभा से स्वपन दासगुप्ता का इस्तीफा
Advertisements
Advertisements