राज्यसभा मे सरकार के नेता बने पीयूष गोयल, राहुल बन सकते हैं कांग्रेस के नेताप्रतिपक्ष 

नई दिल्ली। मॉनसून सत्र की शुरुआत से पूर्व मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में अपना नेता चुना है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी बड़ा बदलाव कर राहुल गांधी को लोकसभा में अपना नेता बना सकती है। बता दें कि 19 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होना है। दरअसल, थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त करने के बाद राज्यसभा में यह सीट खाली थी, जिसपर बीजेपी पीयूष गोयल को लाया गया है। राज्यसभा में पीयूष गोयल की सीट पीएम मोदी के साथ होगी। दूसरी तरफ कांग्रेस अगले 48 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसमें लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी का विकल्प तलाशा जा रहा है। पीयूष गोयल 2010 से राज्यसभा के सदस्य हैं। बीते दो सालों में गोयल उन प्रमुख नेताओं में रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस की पार्टी लाइन से इतर रहने वाली विपक्षी पार्टियों से संपर्क साधा है। इसमें बीजू जनता दल, एआईएडीएमके, वाईएसआर कांग्रेस आदि शामिल हैं।इतना ही नहीं ममता दीदी और केंद्र सरकार की भले ना बने, लेकिन टीएमसी नेताओं संग पीयूष गोयल का संसद के बाहर और अंदर दोनों ही जगह अच्छा संपर्क है। राज्यसभा में नेता के लिए बीजेपी की तरफ से भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण के नाम पर भी विचार हुआ था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *