बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक मे राजस्व न्यायालयों मे 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करनें के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 6 माह से ऊपर के प्रकरणों की नियमित पेशी लगाई जाए तथा इस माह के अंत तक सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाए, अन्यथा आगामी समीक्षा बैठक मे ऐसे प्रकरणों के दैनिक प्रगति की जानकारी देनी होगी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, नेहा सोनी, तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों के चल रहे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा भी की।
लाड़ली बहना योजना हेतु 25936 हितग्राहियों का ई केवायसी डाटा स्वीकृत
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्र्शन मे जारी हितग्राहियों के ई केवायसी अभियान के तहत 17 मार्च तक कुल 41603 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे से 25936 स्वीकृत किये गये हैं। वहीं 15946 आवेदन अभी लंबित हैं, जबकि 43 अस्वीकृत किए गए है। कलेक्टर ने ई केवायसी कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए वार्ड प्रभारियों को सत्यापन अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता के साथ सत्यापन के निदेश दिए हंै।