उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर 2020 को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की जाएगी। बैठक में आरसीएमएस में 3 माह से अधिक के लंबित राजस्व प्रकरण नामातरण, बटवारा, सीमाकन डायवर्सन एवं अन्य मद, आरसीएमएस पोर्टल पर कोविड-19 के राहत भुगतान की इंट्री, आरसीएमएस पोर्टल पर होने वाली प्यून और कोटवार की इंट्री, भू-राजस्व व अन्य मदों की वसूली, लोक लेखा समिति महालेखाकार की कडि़काओं की समीक्षा, आरबीसी. 6-4 प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, गत वर्ष बाढ़ व ओला पाला राशि वितरण, लंबित सीए मानिट ए प्लस, एबीसी श्रेणी, फ सल गिरदावरी, वन अधिकार, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, रेवेन्यू एकाउंटिंग सिस्टम मे भुगतान ,भूमि, बंधक भूमि, व्यपवर्तन, आदेश अनुपालन, पीडीएस की जानकारी एवं सीएम हेल्पलाइन समय-सीमा के पत्रो की समीक्षा की जाएगी। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने संबंधित अधिकारियो को समस्त जानकारी एमएस एक्सल या हार्ड कापी मे तैयार कर 8 अक्टूबर 2020 तक प्रात: 11 बजे तक डाक या विशेष वाहक द्वारा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है।
उमरिया:राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 10 को
Advertisements
Advertisements