5 जिलों मे इंटरनेट बंद, 60 ट्रेनें डायवर्ट, 220 बसें रूकी
भरतपुर/करौली। राजस्थान में मोस्ट बैकवर्ड क्लास में बैकलॉग की भर्तियों समेत अन्य मांगों के लिए गुर्जरों ने फिर से आंदोलन शुरु कर दिया है। रविवार को भरतपुर के बयाना में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुट के लोग पीलूपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। गुर्जर रातभर पटरियों पर जमे रहे, धरना आज भी जारी है। इस बीच कर्नल बैंसला ने कहा कि सभी मांगें पूरी होने तक धरने से नहीं उठेंगे। आंदोलनकारी पीलूपुरा के पास दिल्ली-मुंबई लाइन पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों ने बयाना-सिंहडौन रोड भी जाम कर दिया है। कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला भी रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं। विजय बैंसला के मुताबिक, खेल मंत्री अशोक चांदना रविवार देर शाम आए थे। लेकिन, रात में बातचीत नहीं हो सकी। उन्हें फिर से बुलाया गया है। विजय बैंसला ने कहा- समाज यह जानना चाहता है कि २ दिन पहले जयपुर में हुए समझौते में सरकार ने समाज को क्या दिया समाज संतुष्ट नहीं हुआ तो आंदोलन बढ़ेगा। आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की फिश प्लेटें उखाड़ दीं। इसलिए, रविवार को ४० माल गाडि़यों समेत ६० ट्रेनें डायवर्ट करनी पड़ीं। दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा, २ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। आज भी ४ ट्रेनें रद्द की गई हैं। रविवार को रोडवेज के पांच बड़े डिपो दौसा, ङ्क्षहडौन, करौली, भरतपुर और बयाना की करीब २२० बसों को रोक दिया गया।