श्रावस्ती। राजस्थान के जालौर में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत का मामला पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब यूपी से एक छात्र की मौत की खबर सामने आई है। श्रावस्ती जिले से एक टीचर का बेरहम चेहरा सामने आया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर ने छात्र को इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का नाम बृजेश विश्वकर्मा और उम्र 10 साल थी। मामला ग्राम बंकटवा दारी पुरवा सिरसिया का है, जहां प्राइवेट स्कूल के टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बहराइच भेजा गया है।
राजस्थान के बाद यूपी में टीचर बना हैवान, बेहरमी से पिटने पर छात्र की मौत
Advertisements
Advertisements