राजश्री नहीं दी तो कर दिया हमला
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक पर हमला करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे बताया गया है कि स्टेट बैंक के पास चाय-नास्ते की दुकान चलाने वाला शैलेंद्र तिवारी पिता गणेश तिवारी 37 निवासी वार्ड नंबर 3 गदहा दफाई गत दिवस राजश्री लेने गया था। वहीं पर विनय दुबे उर्फ राकी एवं पिंटू निवासी मैगजीन दफाई नौरोजाबाद ने उससे राजश्री मांगी। मना करने पर दोनो गाली गलौज करते हुए शैलेन्द्र को मारने लगे। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इस घटना मे फरियादी की आंख, गले और हाथों मे चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।
राकी पर दर्ज हैं गंभीर अपराध
फरियादी ने बताया कि विनय उर्फ राकी पर हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह आये दिन मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता है परंतु डर के कारण लोग उसकी शिकायत नहीं करते। जिससे उसके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।
पेड़ पर लटकता मिला लापता युवती का शव
बांधवभूमि, नौरोजाबाद। करकेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजान मे बीते 5 दिनो से लापता युवती का शव जंगल मे पेड़ पर लटकता पाया गया है। जानकारी के मुताबिक कलावती पिता फूल सिंह 16 निवासी ग्राम उजान थाना नौरोजाबाद गत 3 मई को दोपहर 2 बजे अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। जिसकी सूचना 4 मई को थाना नौरोजाबाद मे दी गई। तभी से युवती के परिजन उसे रिश्तेदारों के यहां तथा अन्य स्थानो पर तलाश रहे थे। कहीं भी पता न चलने पर एक बार फिर गांव के आसपास उसकी खोजबीन शुरू की गई। इसी बीच ग्राम उजान से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल मे स्थित माई के खेत के समीप युवती का शव फंदे पर लटकता मिला। शव की शिनाख्त कलावती के रूप मे की गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।