राजधानी के मैदान मे जौहर दिखाएंगे संभाग के खिलाड़ी

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी 6 जून से प्रतियोगिता का आयोजन
बांधवभूमि, सोनू खान

शहडोल। शालेय 66 वीं राष्ट्रीय फुटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग में शहडोल संभाग के 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमे शहडोल जिले से राहुल लोधी तथा अनूपपुर जिले से अनिकेत साकेत चयनित हुए हैं। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी 6 जून से 13 जून तक भोपाल में आयोजित की जाएगी। जिसका फ्री नेशनल कोचिंग कैंप 1 जून से भोपाल में आयोजित किया जाएगा। चयनित छात्र खिलाड़ियों को श राजीव शर्मा (आईएएस) कमिश्नर शहडोल संभाग , डीसी सागर एडीजीपी शहडोल जोन, पंकज कुमार सहायक मंडल अभियंता रेलवे शहडोल, हिदायतुल्लाह खान जिला जज डिंडोरी , सहदेव सिंह मेरावी जेडी शिक्षा विभाग शहडोल संभाग, डॉ. उषा सिंह डीसी शहडोल संभाग, रईस अहमद सहायक संचालक खेल, सेख खलील कुरेशी जिला खेल अधिकारी अनूपपुर तथा खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित करते हुए चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *