राखी मेकिंग, मेहंदी रचना एवं गिफ्ट रैपिंग प्रतियोगिताओं मे आरसी स्कूल के बच्चों ने दिखाया हुनर
उमरिया। जिले के सुविख्यात शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल मे संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के उद्देश्य से शिक्षा के अलावा समय-समय पर अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी मे गत दिवस संस्थान के कला एवं शिल्प विभाग द्वारा राखी मेकिंग, मेहंदी रचना एवं गिफ्ट रैपिंग प्रतियोगितओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं मे समस्त छात्र-छात्राओं को तीन समूहों मे बांट कर अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया गया। जिनमे प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रबंधन को अभिभूत किया है। इस अवसर पर राखी मेकिंग मे जूनियर प्राइमरी से अन्वी राय कक्षा 1 प्रथम, श्रेया शुक्ल कक्षा 1 द्वितीय तथा प्राचिता सक्सेना कक्षा 2 तृतीय स्थान पर रही। सीनियर प्राइमरी से आन्या वर्मा और राघव अग्रवाल कक्षा 5 प्रथम, श्री सिंह कक्षा 5 द्वितीय एवं आराध्य राय तथा वाणी विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही, मिडिल सेक्शन से अनुष्का यादव कक्षा 8 प्रथम, अर्पिता अग्रवाल कक्षा 6 द्वितीय एवं अर्चना कुमारी कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रही, वही हायर सेक्शन से प्रीतिबाला सिंह कक्षा 12 प्रथम, मानसी सिंह कक्षा 10 द्वितीय एवं सुयश खरे कक्षा 9 तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार मेहंदी रचना में मिडिल सेक्शन से कुंजल चंदेले कक्षा 8 प्रथम, अनुष्का तिवारी कक्षा 8 एवं अनुष्का यादव कक्षा 8 द्वितीय और आस्था सिंह गौतम कक्षा 7 एवं प्रकृति अग्रवाल कक्षा 6 तृतीय स्थान पर रही। हायर सेक्शन से श्रद्धा गुप्ता कक्षा 12 प्रथम, शुभी विश्वकर्मा कक्षा 9 द्वितीय और नैंसी खंडेलवाल कक्षा 12 तृतीय स्थान पर रही। गिफ्ट रैपिंग मे जूनियर प्राइमरी से पूर्वी राय कक्षा 2 प्रथम, अक्षत राय कक्षा 2 द्वितीय एवं श्रेया शुक्ला कक्षा 1 से तृतीय स्थान पर रही। सीनियर प्राइमरी से समर्थ अग्रवाल प्रथम कक्षा 5 प्रथम, हर्षित सचदेव कक्षा 5 द्वितीय एवं दक्ष हेमनानी कक्षा 3 तृतीय स्थान पर रहे। मिडिल सेक्शन से अवनी सिंह राजपूत कक्षा 8 प्रथम, भूमिका चौधरी कक्षा 7 द्वितीय एवं दनिषा हेमनानी कक्षा 8 तृतीय रही। हायर सेक्शन से दिगिषा सिंह कक्षा 12 प्रथम, साफिया मंसूरी कक्षा 10 द्वितीय तथा माही पाण्डेय कक्षा 9 तृतीय स्थान पर रहीं। संस्था की प्राचार्या एवं समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।