रह-रह कर हो रही बारिश
जिले मे चक्रवाती तूफान का असर, बिगड़ सकता मानसून का मिजाज
उमरिया। अरब सागर मे उठे चक्रवाती तूफान ताऊते का असर जिले मे भी दिखाई दे रहा है। सोमवार से लगातार तेज हवाओं के सांथ रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं उमस भरी गर्मी का दौर भी जारी है। जानकारों का मानना है कि अपनी तेज गर्मी के लिये जाने जाते मई के महीने मे हो रही बारिश का असर आने वाले मानसून पर पड़ सकता है। कहा जाता है कि गर्मी जितनी ज्यादा होगी, बारिश भी उतनी ही बेहतर होने की संभावना रहती है। वैसे इस बार मई के महीने मे कई बार मौसम का मिजाज बिगड़ा है। अब इसके केवल 12 दिन शेष रह गये हैं सांथ ही नौतपा 25 तरीख से लगने वाले हैं, इस दौरान लू औा गर्मी कितना असर दिखाईगी, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
भीग रहा किसानो का गेहूं
जिले मे रबी उपार्जन का कार्य अभी खत्म नहीं हुआ है, कई किसान अपनी फसलें लेकर उपार्जन केन्द्रों के बाहर खड़े हैं। ऐसे मे बारिश से न सिर्फ उनकी फसल गीली हो रही है बल्कि उपार्जित अनाज भी खराब हो रहा है। जिसका खामियाजा किसानो को खरीदी मे नाज-नखरे सह कर भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर खाद्य विभाग 90 प्रतिशत अनाज का परिवहन होने का दावा कर रहा है, परंतु केन्द्रों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह कुछ और ही हालात बयां कर रही हैं। सूत्रों का मानना है कि अभी भी उपार्जन केन्द्रों मे हजारों क्विंटल अनाज खुले मे रखा हुआ है। यदि बारिश का दौर जल्दी ही खत्म नहीं हुआ तो शासन को लाखों रूपये की चपत लग सकती है।