कोरोना की चैन तोडऩे कलेक्टर ने की साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा
उमरिया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अंतत: जिले मे साप्ताहिक लाकडाउन की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र उमरिया, पाली, नौरोजाबाद, चंदिया, नगरीय क्षेत्र मानपुर एवं ग्राम करकेली मे प्रत्येक रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग मे लाते हुए उक्त आदेश जारी किया है, जो जिले की संपूर्ण सीमा मे तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
इन्हे रहेगी छूट
लाकडाउन के समय नगर पालिका क्षेत्रों मे अत्यावश्यक सेवा, दुग्ध वितरण, चिकित्सा, मेडिकल दुकानो का संचाचन, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, दूरसंचार सेवायें पूर्णत: नियत समय अनुसार संचालित रहेंगी। यहां सामाजिक दूरी एवं फेस कवरिंग का पालन अनिवार्य होगा।
घर से निकलने की नहीं होगी छूट
यह कदम नगरीय क्षेत्रांतर्गत भीड़ को नियंत्रित करने की दृष्टि से उठाया गया है। लाकडाउन की अवधि मे लोग अपने घरों मे ही रहेंगे। अति आवश्यक कार्यों को छोड़ कर उन्हे बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति लाकडाउन एवं कोविड-19 प्रबंधन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 80 के प्रावधानो तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
खत्म नहीं हो रही लापरवाही
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर जिले के लिये भी बेहद घातक साबित हो रही है। इस दौरान जिला प्रशासन लगातार लोगों को समझाईश से लेकर जुर्माने तक की कार्यवाही कर रहा है। इतना ही नहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं बाजारों मे जा कर जनता को हिदायत दे रहे हैं। इसके बावजूद लापरवाही पूरी तरह खत्म नहीं हो रही है।
इस तरह बिगडे हालात
15 दिन पूर्व अर्थात 25 मार्च 2021 तक जिले मे जहां मात्र 44 एक्टिव केस थे। वहीं शुरूआत से लेकर अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 थी। धीरे-धीरे नये मामलों की तादाद बढऩे लगी। 31 मार्च को यह गिनती 73 पर जा पहुंची। सबसे ज्यादा दिक्कत 4 अप्रेल को हुई, इस दिन एकाएक 41 नये संक्रमित सामने आ गये। 5 अप्रेल को फिर 53 मरीज चिन्हित किये गये जबकि 6 अप्रेल को रिकार्ड 114 कोरोना पॉजिटिव मिले। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी। बुधवार को जिले मे 36 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद जिले मे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 300 हो गया। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।
रविवार को बंद रहेंगे बाजार
Advertisements
Advertisements