रफ्तार ने ली लाडली की जान
सकरवार-जरहा रोड पर हुए सड़क हादसे मे छात्रा की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरौजाबाद। जिले मे अनियंत्रित गति से वाहन चालन और मानमानी से आये दिन लोगों की मौत हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी भले ही इस पर नियंत्रण लगाने के दावे करें पर इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसी ही लापरवाही ने गत दिवस एक मासूम छात्रा की जान ले ली। मृतका का नाम गीता पिता नत्थूलाल महार 17 निवासी ग्राम जुड़वानी बताया गया है, जो सुबह करीब 10 बजे अपनी सहपाठी गायत्री पिता शंभूलाल महार के सांथ बाईक पर 11वीं कक्षा की परीक्षा देने जरहा जा रही थी। बताया गया है कि सकरवार और जरहा के बीच सामने से आ रहे बोरिंग मशीन वाहन केए 01 एमएन 8389 ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे वाहन चालक और गायत्री तो बच गये पर गीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के सांथ वाहन को भी जब्त कर लिया है। वहीं पीएम आदि कार्यवाही के बाद छात्रा का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।