रफ्तार ने कहर ने तबाह किया हंसता खेलता परिवार
जोहिला पुल हादसे में अग्रवाल दंपति की मौत, बेटा गंभीर
बांधवभूमि, उमरिया
रफ्तार के कहर ने जिले में एक और भीषण हादसे को अंजाम दिया है। रविवार की रात जोहिला पुल पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार नदी में समा गई और देखते ही देखते एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। शहडोल में रहने वाले कार्तिक अग्रवाल, अपनी पत्नी एवं 8 वर्षीय बेटे के साथ कटनी जिले के बहोरीबन्ध स्थित अपने ससुराल से वापस लौट रहे थे। रात के करीब 8 बजे थे और कार स्वयं कार्तिक चला रहे थे। बताया गया है कि जीएम तिराहे के आगे ढाल से उनकी कार जैसे ही पुल पर उतरी, पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6040 के ड्राइवर ने बेहद लापरवाहीपूर्वक उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह टक्कर इतनी तेज थी, कि कार पुल से उछलकर करीब 80 फिट नीचे नदी मे जा गिरी। इतनी ऊंचाई से नदी की चट्टानो पर गिरने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठा अग्रवाल परिवार बुरी तरह लहुलुहान हो गया।
सबसे पहले पहुंचे पुलिस अधीक्षक
दुर्घटना को अभी चंद मिनट ही हुए थे कि तभी संयोगवश पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा वहां से गुजरे और गाड़ी रोक कर पुल पर ट्रक के खड़े होने का कारण पूंछा। जैसे ही उन्हें दुर्घटना और कार के नदी मे गिरने की बात पता चली, वे तत्काल उतरे और रेस्क्यू मे जुट गए। इसी दौरान नौरोजाबाद के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह भी कई पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे। अंधेरे के बावजूद किसी तरह कार्तिक अग्रवाल, उनकी पत्नी और बच्चे को कार के कांच, दरवाजे तोड़ कर बाहर निकाला गया।
चल रहीं थीं सांसें
घायलों को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल भेजने तक उनकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। उस समय ऐसा लगा कि शायद अग्रवाल दंपति की जिंदगी बच जाए, पर ऐसा नहीं हुआ। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही कार्तिक और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। जबकि बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रात में ही जबलपुर रेफर किया गया है।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी
दुर्घटना की खबर मिलते ही शहडोल रेंज के एडीजी पुलिस डीसी सागर भी रात में ही उमरिया पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। थाना कोतवाली के प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल मे शवों का पोस्टमार्टम हो रहा है। जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।
रफ्तार ने कहर ने तबाह किया हंसता खेलता परिवार
Advertisements
Advertisements