रथेली मे मृत मिला संतोष
करकेली। जनपद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रथेली मे एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था मे पाई गई है। मृतक की शिनाख्त संतोष बैगा निवासी बरही थाना नौरोजाबाद के रूप मे की गई है। परिजनो के मुताबिक संतोष विगत तीन दिन पहले अपनी बेटी के यहां आने की बात कह कर घर से निकला था। घटना की सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
रथेली मे मृत मिला संतोष
Advertisements
Advertisements