बांधवभूमि, उमरिया
जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम रथेली मे गत दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी मेम्बर निवेदन कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस अवसर पर दोनो टीमो के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य श्री सिंह ने कहा कि खेल हमेशा से मानव सभ्यता के महत्वपूर्ण अंग रहे हैं। ये व्यक्तित्व मे निखार लाने के साथ अनुशासन और एकता की भावना का संचार करते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों तथा समिति को प्रतियोगता के आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम मे मोतीलाल यादव, ब्रजनाथ यादव, चूड़ामणि यादव, राकेश साहू, कोलू, गुरगेश साहू सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
रथेली मे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
Advertisements
Advertisements