योजना से हितग्राहियों को कराएं लाभान्वित

समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने श्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि संबल योजना के तहत दर्ज किए गए प्रकरणों की अपील कराकर पात्र प्रकरणों का निराकरण कराएं तथा योजना से हितग्राही को लाभान्वित कराएं। कलेक्टर ने मनरेगा योजना के तहत पुराने वर्षो के कामों के पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत मे शीघ्र भिजवानें के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
बढऩी नही चाहिए प्रकरणों की संख्या
कलेक्टर संजीव श्रीवास्वत ने बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रकरणों का निराकरण प्रथम स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। किसी भी दशा मे किसी भी विभाग में प्रकरणों की संख्या बढऩी नही चाहिए। साथ ही 100 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर रविवार के दिन सीएम हेल्पलाईन की विभागवार समीक्षा की जाएगी। अधिक संख्या मे प्रकरण लंबित रहनें पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
10 हजार रूपये का मिलेगा अनुदान
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एनआरएलएम, उद्यानिकी तथा मत्स्य पालन विभाग के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समन्वित प्रयास कर जल संरचनाओं की फीडिंग तथा मत्स्य पालन के साथ साथ सिंघाड़ा एवं कमल की खेती सुनिश्चित की जाए। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या मे जल संरचनाएं है जिससे सिंघाड़े की खेती एवं मत्स्य पालन की व्यापक संभावनाएं है। संबंधित विभाग इस दिशा मे प्रयास करे तथा परिणाम से अवगत भी कराए। सहायक संचालक उद्यानिकी केपी शुक्ला ने बताया कि कमल एवं औषधीय पौधों की खेती करनें पर विभाग द्वारा हितग्राही को 10 हजार रूपये का अनुदान खाद, बीज एवं दवाई हेतु दिया जाता है।

सीएफ टी प्रोजेक्टों की कलेक्टर ने की समीक्षा
उमरिया। जिले मे राज्य शासन द्वारा मनरेगा गतिविधियों को व्यापक बनानें तथा जन जागरूकता, सामुदायिक विकास, लोगों को रोजगार से जोडऩे के साथ ही शासकीय योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करानें के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्थाओ के माध्यम से मनरेगा सीएफटी प्रोजेक्ट संचालित किये जा रहे है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इन संस्थाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन ग्रामों मे प्रोजेक्ट संचालित है उनके स्पष्ट परिणाम सामनें आना चाहिए। जनता की समस्यायों का निदान तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट मे वर्णित उपलब्धियों की पूर्ति समय सीमा मे होनी चाहिए। जिन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है उनके परिणाम की भी समीक्षा की जाएगी। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी , अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एनआरएलम के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रात:10 बजे से सायं 6 बजे तक खुलेगे जिले के सभी कार्यालय
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय का संचालन प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक हो। उन्होने बताया कि राज्य शासन द्वारा माह के सभी शनिवार को अवकाश दिवस घोषित किया गया है, इसके बदलें मे शासन द्वारा दैनिक कार्य अवधि बढ़ा दी गई है। नये नियमों के अनुसार कार्यालय प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित होंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *