जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम दुलहरा मे सुनी ग्रामीणों की समस्या
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलहरा पहुंच कर ग्रामवासियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुई। जन जातीय कार्य मंत्री ने समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री सुश्री सिंह को अपने बीच पाकर ग्रामवासी बेहद प्रसन्न थे। इस अवसर पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नागरिकों को मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही मे महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना संचालित की गई है। जिसके आवेदन भरे जा रहे है। प्रत्येक ग्रामवासी को यह रखना है कि इस योजना से कोई भी पात्र बहन न छूटे। उन्होने बताया कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रति मांह एक हजार रुपये प्रदाय किये जायेंगे।
योजना से वंचित न रहे कोई बहन
Advertisements
Advertisements