योजना का लालच दे कर उड़ा लिये पैसे

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा की पहल पर वापस मिले ठगी के 73000 रूपये
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनो बदमाशों द्वारा ठगी कर खाते से उड़ाये गये 73 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा की पहल पर फरियादी को वापस दिला दिये गये हैं। इस संबंध मे बताया गया है कि राजा नामदेव 31 साल निवासी को भोपाल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आपके घर मे बच्चे का जन्म हुआ है। जिसके संबंध मे शासन की योजना के तहत आपको निर्धारित राशि भेजी जानी है, अत: आप अपने खाते की जानकारी प्रदान दें ताकि पैसा ट्रांसफर किया जा सके। यह कह कर बदमाश ने राजा नामदेव से खाते की सारी डिटेल ले ली और पलक झपकते ही उसके खाते से 73000 रूपये उड़ा लिये। घटना के बाद फरियादी ने सायबर पुलिस को घटना की शिकायत की। मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सायबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
सायबर सेल ने की त्वरित कार्यवाही
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन मे नकेवल प्रकरण की सारी जानकारी एकत्रित की बल्कि फ्राड राशि से संबंधित खाते का पता कर उसे होल्ड करा दिया। इसी तत्परता के कारण राजा नागदेव को उसके 73000 हजार रूपये वापस मिल गये। इस कार्यवाही के लिये आवेदक ने पुलिस अधीक्षक तथा उनके अमले के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया है।
साझा न करें खाते की जानकारी
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि आरोपी खाताधारक व फ्राड कॉल के संबंध मे संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है, जल्दी ही इस मामले में उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण मे सायबर सेल के राजेश सौंधिया एवं संदीप सिंह की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने एक बार पुन: नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी बैंकिंग संबंधी जानकारी जैसे पासवर्ड, ओटीपी, यूपीआई पिन आदि किसी के साथ साझा न करें। ना ही किसी योजना, कैशबैक, लाटरी, ईनाम की राशि के लालच मे आयें । फ्रॉड हो जाने की स्थिति मे तत्काल हेल्पलाईन नंबर 1930 या साईबर क्राईम डॉट जीओवी डॉट इन और संबंधित थाने व बैंक में शिकायत दर्ज करायें।
इधर लाडली बहनो के खाते से निकल गये पैसे
इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमे नगर के विभिन्न वार्डो की कई प्रसूता लाडली बहनो के खातों से फ्राड करके हजारों रूपये पार कर लिये गये हैं। बताया गया है कि इन महिलाओं को भी भोपाल से ही फोन आया था। जिसमे पहले तो उनकी डिलीवरी का पैसा डालने की बात कह कर खाते का नंबर लिया गया। विवरण देते ही हितग्राहियों खाते साफ हो गये। जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 9, 11 और 15 की करीब 10 महिलायें इस झांसे का शिकार हुई हैं। जिनके खातों से 5 से 30 हजार रूपये तक की रकम निकाल ली गई है। ठगी की शिकार महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *