योजनाओं से विकसित होगा भारत

योजनाओं से विकसित होगा भारत

चंदिया पहुंची संकल्प यात्रा मे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने की शिरकत, लाभान्वित हुए हितग्राही

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
शासन की योजनाओं के सही क्रियान्वयन से ही विकसित भारत का निर्माण हो सकता है। इसी उद्देश्य से पूरे देश मे विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। सभी नागरिक इस यात्रा मे शामिल हों और अवसर का लाभ उठायें। उक्ताशय के उद्गार पूर्व सांसद एवं मंत्री ज्ञान सिंह ने गत दिवस चंदिया मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि किसी भी योजना की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब सही व्यक्ति को उससे फायदा हो। जानकारी के आभाव मे कई योजनायें असफल हो जाती है। यही कारण है कि सरकार ने यात्रा के जरिये लोगों तक केन्द्र व राज्य सरकार के महतवाकांक्षी कार्यक्रमो को पहुंचाने का निर्णय लिया है। पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मे जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी एक छत के नीचे बैठ कर हितग्राहियों को सरकार के कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दें तथा जो जिसका पात्र हो उसे उस योजना का लाभ दिलायें। उन्होने कहा कि यह सरकार एक परिवार की तरह काम कर रही है। वहीं देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के उत्थान हेतु संकल्पित हैं।

विभागीय अधिकारियों ने दी जानकारी
चंदिया नगर परिषद के बिरसा मुंडा चौक मे आयोजित शिविर मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम कोल, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, जानकी प्रसाद मिश्रा, पंकज तिवारी, रामनारायण पयासी, आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, अरविंद प्रसाद चतुर्वेदी, राजेश पांडेय, सुरेंद्र मडक़रहा, मोती लाल कोरी सहित जिला प्रमुख अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम को मिथिलेश पयासी, पंकज तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर तहसीलदार चंदिया तथा विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित जनो को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

लगाये गये योजनाओं के स्टाल
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चंदिया मे आयोजित शिविर मे कई हितग्राही लाभान्वित किये गये। इनमे राजस्व विभाग के फौती नामांतरण के हितग्राही पंकज द्विवेदी, नरेश कुशवाहा, मुक्तार खान, राहुल कुशवाहा, सोमनाथ साहू, शारदा यादव, शारदा पुरोहित, राजेश पाण्डेय, हर्ष कुशवाहा को बंटवार की प्रति का प्रदाय, पीएम स्व निधि योजना के तहत विशेषर कोल, अमृत लाल कुशवाहा, नफीस सिद्दीकी, भरत बर्मन  व अरुण बर्मन को 10-10 हजार रुपये का वितरण किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वंदना लोकचंदानी को जनरल स्टोर के लिए चार लाख अस्सी हजार रुपये की स्वीकृति का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, खाद्य, स्वास्थ्य विभाग, कृषि उद्योग विकास निगम मर्यादित, राजस्व आदि विभागों द्वारा पृथक-पृथक स्टाल लगाये गये थे। जिनके माध्यम से आमजनो को विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी देने के सांथ पात्र हितग्राहियों के प्रकरण भी तैयार किये गये।

सामुदायिक भवन मे कार्यक्रम आज
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार स्थानीय सामुदायिक भवन मे आज 28 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *