योजनाओं से वंचित न रहें हितग्राही
प्रभारी मंत्री ने दिये अधिकारियों को निर्देश, योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा
शासन के आयुष, जल संसाधन विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी रामकिशोर कावरे नानो ने कहा है कि जिले के किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। राज्य सरकार की मंशा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा है। मंत्री श्री कांवरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, डीएफओ मोहित सूद, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो ने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का तन्मयतापूर्वक निर्वहन कर जिले के विकास को गति प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि शासकीय अमला जनप्रतिनिधियों से समन्वय बैठा कर उनकी मदद ले ताकि विकास कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरे हों। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रोगी कल्याण समितियों की बैठक कराने, बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 15 दिन की समय सीमा तय करते हुए रोजगार सहायकों को दायित्व सौपने के निर्देश दिए। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने ट्रांसफार्मर शीघ्रता से बदले जाने की बात कहीे। उन्होने कलेक्टर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा किए गए कार्यो की जांच तकनीकी अधिकारियों की समिति से कराने के निर्देश दिए। जबकि जल-जीवन मिशन कार्यो मे देरी पर ठेकेदारों के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने तथा पाईप लाईन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त लाईन व सड़कों की मरम्मत एवं जांच कराने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों से चर्चा करें अधिकारी: सुश्री मीना सिंह
समीक्षा बेठक मे जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान अधिकारी जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करें। सांथ ही जन समस्याओं के निराकरण के और अधिक प्रयास किए जांय। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अधिकारियों के माध्यम से पालन कराने की बात कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पुष्कर धरोहर योजना के तहत 1500 जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है । इसी तरह अभ्युदय योजना के तहत 30 ग्रामों का चयन किया गया है । जिले मे आवास प्लस का सर्वे प्रारंभ हो गया है।
बदले गये 74 ट्रांसफार्मर
मप्र पूर्व विवि कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री एलके नामदेव ने बताया कि अब तक 74 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। जबकि 205 नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा जिले मे 7 पावर हाउस बनाने की प्रक्रिया जारी है।
महाविद्यालय मे वृक्षारोपण
अंकुर अभियान के तहत प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, प्रभारी मंत्री राम किशोर कावरे नानो एवं विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह द्वारा रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय परिसर मे अमरूद, जामुन सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोंधिया, एमएन स्वामी आदि नागरिक उपस्थित थे।