विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे ग्राम जरहा से शुरू हुई विकास यात्रा
बांधवभूमि, उमरिया
विकास यात्रा के 15वेंं दिन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे ग्राम जरहा से विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा का ग्रामीण जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया गया। इस अवसर पर जरहा मे परकोशन टैंक बदिया नाला का लोकार्पण, जन सभा, स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर संग्राम सिंह, राजेश पवार, शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार आशीष चतर्वुेदी, हरि गुप्ता,यात्रा प्रभारी सुमिता दत्ता, ग्राम की सरपंच शोभा बैगा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम मे विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है या नही, इसी उद्देश्य से विकास यात्रा गांव-गांव निकाली जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आव्हान करते हुए जो पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गये है, वे आवेदन करें, उन्हें योजना से संबंधित लाभ प्रदाय किया जाएगा। विधायक ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार कृषि के क्षेत्र मे कार्य कर रही है। किसानों की उन्नति हो, समृद्धि बढ़े, कृषि लाभ का धंधा बनें, इस दिशा मे कार्य किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि लाड़लियो के लाड़ली लक्ष्मी योजना, महिलाओ के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्व सहायता समूहो के माध्यम से महिलाओं को आजीविका से जोडना, किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पंाच लाख रूपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा, संबल योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से परिवारों की मदद जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शासन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि 29 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमरकंटक से लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। योजना के तहत ऐसी महिलायें जो शासकीय नौकरी मे नही है अथवा आयकर दाता नही है उन्हें एक हजार रूपये प्रतिमाह दिए जायेगे। इसके लिए प्रक्रिया आगामी 8 मार्च से प्रारंभ की जाएगी।
योजनाओं से लाभान्वित करना विकास यात्रा का लक्ष्य
Advertisements
Advertisements