बांधवभूमि, उमरिया
जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत रहठा मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह के नेतृत्व एवं सरपंच श्रीमती शीलता बाई की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नागरिकों की समस्या का त्वरित निराकरण कर उन्हे योजनाओं से लाभान्वित कराने के मकसद से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें लाभ पहुंचायें। इसमे कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्यक्रम मे तहसीलदार आशीष कुमार चतुर्वेदी द्वारा आयुष्मान कार्ड, पीएम सम्मान निधि, उज्जवला गैस, राजस्व विभाग के फौती नामांतरण सहित शासन की 37 योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसी एमपीईबी केके रैकवार, महिला बाल विकास जिलाधिकारी भरत सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी महिला बाल विकास सुपरवाइजर पुष्पा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती राधा बाई, संग्राम सिंह, शैलेंद्र सिंह गहरवार, उप सरपंच बाबू प्रसाद साहू, बृज किशोर साहू आदि ग्रामीण मौजूद थे।
योजनाओं मे कोताही बर्दाश्त नहीं: शिवनारायण
Advertisements
Advertisements