योजनाओं ने आसान किया जीवन
आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम मे शामिल हुई मंत्री सुश्री मीना सिंह
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। प्रदेश सरकार की मंशा है कि गरीबों और जरूरतमंदों को मदद देकर उनका जीवन स्तर बेहतर किया जाय ताकि वे भी सब के सांथ कदम से कदम मिला कर विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इसके लिये राज्य मे विभिन्न योजनायें संचालित की गई हैं, इसी का नतीजा है कि समाज का हर वर्ग अब तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। हम सब का प्रयास है कि इस क्रम को और भी रफ्तार मिले, तभी आत्मनिर्भर मप्र की अवधारणा को साकार किया जा सकेगा। उक्त आशय के विचार शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल मानपुर मे आयोजित आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
हितग्राहियों को लाभ वितरित
शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कल जनपद मुख्यालय के पंचायत कार्यालय प्रांगण मे कल आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष राम किशोर चतुर्वेदी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद राजेंन्द्र शुक्ला, नगर निरीक्षक वर्षा पटेल, हरीश विश्वकर्मा, मुनीन्द्र पाण्डेय, डॉ राजेश मिश्रा, बृजवासी गुप्ता, राजू भइया, सुरेश तिवारी, प्रदीप सोनी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।
जन्म से मृत्यु तक सहायता
कार्यक्रम मे अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संबल योजना के तहत पंजीकृत परिवारों के बच्चों के लिए श्रमोदय विद्यालय संचालित कर रही है। इसके अलावा दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रूपये, सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये, अस्थाई विकलांगता पर एक लाख रूपये, प्रसूति सहायता के तहत तीन किस्तो में 16 हजार रूपये, बच्चों को छात्रवृत्ति, छात्रावास की सुविधा तथा तकनीकी शिक्षा मे प्रवेश पर संपूर्ण खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अर्थात पैदा होने के पूर्व से लेकर श्मशान घाट तक सहायता का प्रावधान संबल योजना मे किया गया है।
फिर शुरू हुई संबल
सुश्री मीना सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 10 मई 2020 से संबल योजना पुन: प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व मे जो हितग्राही लाभ लेने से वंचित हो गये है उनका सत्यापन कराकर लाभ दिया जाएगा। आवेदन दर्ज करने मे गलती होने पर संबंधित कलेक्टर निदान कर सकेंगे।
मिल रहा गरीबों को लाभ
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक हितार्थ कई योजनायें संचालित की हैं। जिनमे पीएम आवास योजना, जनधन योजना, निशुल्क गैस कनेक्शन, समर्थन मूल्य पर अनाज का उपार्जन, जल जीवन अभियान के माध्यम से घर-घर पेयजल की सुविधा, प्रसूति सहायता, खेत तालाब, कृषि यंत्रों का प्रदाय शामिल हैं। इनके माध्यम से लोगों जीवन-यापन आसान हुआ है।