योजनाओं को जनता तक पहुंचाना जन अभियान का लक्ष्य: जामदार

बांधवभूमि, उमरिया
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि भारत भूमि पूज्य देवता है, वहां रहने वाले लोग नारायण है, उनकी सेवा ही सच्ची समाज सेवा है, जन अभियान का लक्ष्य शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना है, जिससे हर खेत को पानी, हर हाथ को काम तथा अन्त्योदय का विकास हो तथा वे विकास की मुख्य धारा से जुड जाए। प्रदेश मे 23 हजार प्रफुस्टन समितियों से 3 लाख जुड़े हुए हैं, परिषद रजत जयंती मना रही है, परिषद ने हार्ट फुल नेश संस्था, सेफ स्टाइल संस्था तथा गायत्री परिवार से एमओयू करके काम करने का निर्णय लिया है। वर्तमान मे जल संरक्षण के कार्य, पौधारोपण की तैयारी तथा नदियों, तालाबों के संरक्षण के लिए उपयुक्त समय है, जिला प्रशासन इस तरह के कामों मे जन अभियान की मदद ले सकता है। यह विचार जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कलेक्टर सभागार मे जन अभियान के कार्यों की समीक्षा के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, दिलीप पांडे, संभागीय समन्वयक प्रवीण कुमार, जिला समन्वयक शिव शंकर शर्मा, रवींद्र शुक्ला, सीएम सीएलडी के छात्र तथा प्रस्फुटन एवं नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासन एवं जनता के बीच की कड़ी जन अभियान: कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि जन अभियान प्रशासन एवं जनता के बीच समन्वय की कड़ी है, जिले मे प्रशासन, जन अभियान, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाज के सहयोग से उमरार नदी के पुर्नजीवन तथा अति कुपोषित 139 बच्चों को देखभाल की जिम्मेदारी समाज के सहयोग से करने काम किया जा रहा है, जिसमे जन अभियान प्रमुख भूमिका में है, आगे भी इसी तरह के काम किये जायेंगे। दिलीप पांडे ने कहा कि आमजनता की बेहतरी के लिए शासकीय योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचायें जिससे उनके जीवन मे सुधार लाया जा सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को अग्रिम एवं विकसित राज्य बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, हम सभी इस मुहिम के साक्षी बनें।
ताला मे किया गया वृक्षारोपण
जिले के अल्प प्रवास पर पहुंचे जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जितेंद्र जामदार का भव्य जन अभियान परिषद के सम्मानित पदाधिकारी एवं जन अभियान परिषद के सदस्य द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नवांकुर संस्था पिटौर के ताला सेक्टर अंतर्गत ताला में वृक्षारोपण किया गया।

जन जातीय कार्य मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह 6 मार्च को उमरिया आयेंगी। सुश्री मीना सिंह 5 मार्च को रात 10.10 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल से कटनी पहुंचेंगी तथा जहां से सड़क मार्ग के द्वारा 6 मार्च को उमरिया के लिए प्रस्थान कर प्रात: 6 बजे उमरिया पहुंचेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *