योजनाओं का लाभ दिलाने आपकी सरकार पहुंचेगी आपके द्वार
कलेक्टर ने जारी किया कार्यक्रम, पंचायतवार की गई तिथियों की घोषणा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार जन कल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार एवं शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय सीमा मे मिले। इसी उद्देश्य से 15 जनवरी 2022 तक विशेष अभियान चलाकर शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार के प्रभावी सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 10 दिसंबर को मानपुर विकासखण्ड के पडख़ुरी, 13 दिसंबर को इंदवार, 14 दिसंबर को भरेवा, 15 दिसंबर को टिकुरी, 16 दिसंबर को पनपथा, 17 दिसंबर को चिल्हारी, 20 दिसंबर को मुडग़ुड़ी, 21 दिसंबर को अमरपुर, 22 दिसंबर को उमरिया ब, 23 दिसंबर को ताला, 24 दिसंबर को कठार, 27 दिसंबर को बिजौरी, 28 दिसंबर को हिरौली, 29 दिसंबर को छपरौड़ तथा 30 दिसंबर को बल्हौड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। कलेक्टर ने कहा है कि शिविर की पूर्व तैयारी करते हुए सभी ग्राम पंचायतो/वार्डो मे निम्नानुसार पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन पूर्व से ही किया जाकर आवेदन भी प्राप्त कर उनका परीक्षण करा लिया जावे। ऐसे पात्र हितग्राही, जो पूर्व में योजना का लाभ मिलने से किसी कारणवश वंचित रह गए है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र नवीन आवेदन। सीएम हेल्पलाईन/जनसुनवाई मे हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी अथवा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ न मिलने संबंधी आवेदन प्रत्येक शिविर मे उपरोक्तानुसार प्राप्त सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाकर पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही समुचित हितलाभ प्रदाय किया जाय।