योजनाओं का क्रियान्वयन और हितग्राहियों को त्वरित लाभ

योजनाओं का क्रियान्वयन और हितग्राहियों को त्वरित लाभ

प्रथम कार्यदिवस नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने गिनाई प्राथमिकतायें

बांधवभूमि, उमरिया

नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा है कि शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों को भटके बगैर लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकताओं मे है। श्री वैद्य ने पदभार ग्रहण करनेे के उपरांत मीडिया संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि विभागों मे दक्षता लाने के सांथ अधोसंरचना एवं निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किये जांय। शिक्षा तथा समाज कल्याण के कार्यक्रम बेहतर तरीके से लागू हों, इसका प्रयास किया जायेगा। गौरतलब है कि 2014 बैच के आईएएस बुद्धेश कुमार ने एनआईटी रायपुर से बीई इलेक्ट्रिकल की शिक्षा प्राप्त की है। श्री वैद्य ने एलएलबी तथा एलएलएम भी की हैं। उनकी साहित्यिक गतिविधियों मे उनकी काफी अभिरुचि है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य  ने शासकीय सेवा की शुरुआत नरसिंहपुर जिले से की। वे नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा तथा सीहोर जिलों मे एसडीएम, स्कूल शिक्षा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक विकास कार्पोरेशन मे महाप्रबंधक, राज्य निर्वाचन आयोग मे उप सचिव तथा भोपाल विकास प्राधिकरण मे सीईओ जैसी जिम्मेदारियां बखूबी निभा चुके हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *