यूपी के 4 तस्करों से दस लाख का गांजा बरामद

शहडोल/ सोनू खान। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के कार्यकाल में इस जिले में गांजा तस्करों की मानो शामत आ गई है। पिछले कई माह से लगातार गांजा तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है जो हवालात में है। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। शहडोल जिले की पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से दूसरे प्रदेशों में बैठे गांजा तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है। ताजा कार्रवाई जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में की गई है जहां चार तस्करों के पास से ६१ किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत १० लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि थाना देवलोंद में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ब्यौहारी की ओर से एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार में कुछ व्यक्ति गांजा लैकर देवलोंद की तरफ आ रहे हैं। थाना देवलोंद पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए रीवा-शहडोल मेन रोड अम्बार १३ तिराहा के पास पहुंची। थोड़ी देर में ही एक सिल्वर कलर की मारूति सुजूकी स्विफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. यू.पी.४४ के ४४७० था, आते हुए दिखी। पुलिस को देखकर वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा दूर से ही गाड़ी को रोककर उसे बैक कर भागने का प्रयास किया गया। तब पुलिस स्टाफ की मदद से उसे घेराबंदी कर तुरंत दबोच लिया गया। कार में ४ व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गाड़ी चालक ने अपना नाम रामचन्द्र वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा उम्र २५ वर्ष निवासी गोहानी थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र) बताया।
दूसरे का नाम कमलेश कुमार पिता सीताराम उम्र २३ वर्ष निवासी राजा बाजार थाना महराज गंज जिला जौनपुर (उ.प्र.), रामङ्क्षसह वर्मा पिता रामतमकल बर्मा उम्र २५ वर्ष व जयहिन्द गुप्ता पिता अमृलताल गुप्ता उम्र २२ वर्ष निवासी राजा बाजार याना महराज गंज जिला जौनपुर (उ.प्र.) बताया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो रामचन्द्र वर्मा के कब्जे से वाहन रजिस्ट्रेशन सॢटफिकेट एवं प्रदूषण सॢटफिकेट मालिक विवेक ङ्क्षसह के नाम से तथा वाहन के बीमा के दस्तावेज गुरूदीप ङ्क्षसह के नाम से मिला। इसके अलावा मोबाईल, आधार कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लायसेंस एवं वोटर आईडी कार्ड पृथक से मिला। वाहन की तलाशी में पीछे डिग्गी में चौड़े सेलो टेप के अंदर सफेंद पन्नी के १२ पैकेटो में मादक पदार्थ गांजा मिला। सभी १२ पैकेटो को खोलकर तौलने पर ६१.५६ किलोग्राम कीमती लगभग १० लाख रूपये का गांजा पाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में उक्त गांजा रखने एवं परिवहन करने के संबंध में चारो व्यक्तियों द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिये गए। उक्त गांजा अवैध होने से उसकी विधिवत जब्ती कर कब्जे में लिया गया। चारों आरोपियों के विरूद्ध अवैध गाजा रखने एवं परिवहन करने पर थाना देवलोंद में घारा ८, २० एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वीवो कंपनी एंड्राईड मोबाईल, एक सैमसंग कीपेड मोबाईल, एक जीवी कंपनी का मोबाईल, मारूती सुजूकी कार क्रमांक ४४ के ४४७० एवं अवैध गांजा कुल ६१.५६ किलोग्राम जब्त किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “यूपी के 4 तस्करों से दस लाख का गांजा बरामद

  1. This type of terrific website web site: You’ve got magic with your terms. Everytime you make a web site website, you catch the vacationer attraction of your visitors. Your initiatives should be valued. As a regimen visitor, I have to evaluate your blogs. I Furthermore plan to compose some excellent items of composing. According to the present day pattern, I have in fact created a site website with regard to the upkeep and likewise Medical professional Standing by. You should read it and in addition tell me concerning your critiques while in the remark box. Your blogs have truly sharp my skills to compose in addition to at function, I’m giving fantastic good quality career. Thanks!

  2. Great web site! I found it when searching on Yahoo Information. Do you might have any recommendations on how to get detailed in Yahoo Information? I’ve been hoping for quite a while but I never ever seem to get there! Several many thanks

  3. Hi there There. I discovered your website applying msn. This is the rather well composed article. I’ll be sure to bookmark it and return to study extra of your respective beneficial info. Many thanks for the article. I’ll certainly return

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *