यूपीए सरकार में गैस की कीमत 400 रुपए थी जबकि आज 900 है : राहुल गांधी

गुवाहाटी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के जोरहाट ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कुछ साल पहले नरेंद्र मोदी ने रात को 8 बजे नोटबंदी की और 500-1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे। उन्होंने आपसे कहा था कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि जनता के जेब से पैसा लेकर उन्होंने (मोदी) देश के सबसे बड़े दो-तीन उद्योगपतियों को पैसा दे दिया। उसके बाद मोदी ने जीएसटी को लागू किया और कहा कि एक टैक्स होगा, सरल टैक्स होगा लेकिन जब जीएसटी लागू हुआ तो पांच अलग-अलग तरह के टैक्स थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो करना चाहते हैं वह कभी सीधी तरह से नहीं कहते हैं।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से उद्योग बंद हो गए। मैं लोकसभा में बोला था कि सरकार हम दो, हमारे दो की है। इसमें महज 4 लोगों का फायदा होता है। छोटे बिजनेस मैन, मिडिल क्लास बिजनेस मैन, किसान और मजदूरों के लिए यह सरकार कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने गैस का सिलेंडर कम करने का वादा किया था।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान गैस की कीमत 400 रुपए थी और आज एनडीए सरकार में 900 रुपए कीमत है। इसके बावजूद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि हमने गैस के दाम कम कर दिए और हर घर तक गैस पहुंचा दी। उन्होंने कहा इससे हिन्दुस्तान के दो-तीन उद्योगपतियों को ही फायदा हुआ है, आप लोगों को कोई फायदा नहीं मिला। इसीलिए हमने इस चुनाव में आप लोगों को पांच गारंटी दी है। इस दौरान राहुल गांधी ने पांच गारंटियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *