यूनिवर्सिटी बनी कुश्ती का अखाड़ा, छात्रों ने एक-दूसरे पर बरसाए बेल्ट

छुट्टी के दौरान बस मे चढऩे को लेकर हुआ विवाद
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। इन दिनों विवादों के घेरे में रहने वाले पंडित शम्भूनाथ विश्व विद्यालय कुश्ती का मैदान बन गया है। जहाँ अध्यनरत छात्र बस में बैठने को लेकर हुए विवाद में कुछ छात्रों ने एक छात्र को कालेज परिषर में दौड़ा दौड़ा कर बेल्ट से पीटा, वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते रहे, छात्रों के मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।  जिले के पंडित शम्भूनाथ विश्व विद्यायल में अध्यनरत छात्रों में छुट्टी के दौरान  बस में चढ़ने को लेकर हुई मामूली कहासुनी में कॉलेज के छात्रों ने ही कुश्ती का अखाड़ा बना दिया। कॉलेज के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर बेल्ट हाथ घुसे  बरसाए। हद तो रब हो गई जब कुछ छात्रों ने एक छात्र को कालेज परिषर में सबके मौजूदगी में दौड़ा दौड़ा कर बेल्ट से पीटते रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने की बजाय वीडियो बनाते रहे, छात्रों के मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।  जानकारी के अनुसार पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल में बस में सीट को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि विश्वविद्यालय में ही अध्यनरत छात्र आयुष मिश्रा बीएससी फाइनल के विद्यार्थी को उसी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में प्रभात ओझा सिद्धार्थ व प्रभाकर नामक विद्यार्थियों ने कंपाउंड के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर इतना बुरा पीटा की आयुष मिश्रा के सिर, चेहरे में गंभीर चोटों के अलावा दांत तोड़ दिए गए आयुष का कहना है कि उसके साथ में अनूपपुर से तीन छात्राएं उसके साथ पढ़ने आती है उनके द्वारा बीच बचाव करने पर उनके साथ भी अभद्रता कर धक्का-मुक्की की गई यहां तक कि उनमें से एक छात्रा के कान में भी गंभीर चोटें आई हैं जिला चिकित्सालय शहडोल में इलाज के उपरांत पुलिस सहायता केंद्र में उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करा कर न्याय की मांग की है। इस मामले में पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय कुलपति राम शंकर तिवारी का कहना है कि बस में बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद हुआ था , जिसमे एक छात्र चोटिल हो गया था ,जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया था, हमने एफआईआर  कराने के लिए कहा था,  विश्वविद्यालय में जो अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए रिकमंड करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *