नेहरू युवा केंद्र ने किया कार्यक्रम का आयोजन
शहडोल । नेहरू युवा केंद्र द्वारा 13 जनवरी को शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन भू भास्कर यादव अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य में तथा डॉक्टर परमानंद तिवारी प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा संपूर्ण विश्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र की ओर से पुष्प गुच्छ एवं पुष्पाहार द्वारा किया गया। स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना कुमारी शिवानी गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ आर०आरo सिंह ने पूरे सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह के महत्व एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए भू भास्कर यादव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं का आह्वान किया कि युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को पढ़ें, समझें और उसे आत्मसात कर समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहभागी बने।अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ परमानंद तिवारी ने कहा कि युवाओं में असीमित ऊर्जा होती है युवाओं को चाहिए कि संगठित होकर तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। धन्यवाद ज्ञापन मनीष चौहान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन महेश नापित अध्यक्ष युवा विकास केंद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से 105 युवा शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी दिव्या, कुमारी मीना, अभिषेक नामदेव, प्रकाश कुशवाहा, राहुल सोनी, शिवकुमार सारीवान, सावित्री राठौर, हमीदा बानो, दुर्गेश सिंह एवं जय नारायण पटेल सहित समस्त तुलसी महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं स्टाफ तथा छात्र एवं छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।
Advertisements
Advertisements