युवा दिवस पर भाजयुमो द्वारा वाद प्रतियोगिता का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
विश्व मे भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भाजयुमो द्वारा जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व मे वाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे युवाओं ने अपनी सहभागिता प्रदर्शित की और नव मतदाता, भारत का भाग्य विधाता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आईटीआई स्टॉफ के अमित यादव, प्रभात वर्मा, भाजयुमो के जिला महामंत्री मनीष सिंह बघेल, विपिन तिवारी, जिला मंत्री शिखर सिंह, कार्यालय मंत्री गोविंद सिंह सोलंकी, अखण्ड सिंह, आशुतोष तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।