युवा दिवस पर आज होगा सामूहिक नमस्कार

बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी की अध्यक्षता मे जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया के सभागार मे 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, महिला एवं बालविकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, क्रीडा अधिकारी शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, प्राचार्य, शासकीय आईटीआई कालेज उमरिया एवं नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, गायत्री शक्तिपीठ व समस्त स्थानीय शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक मे बताया गया कि 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ÓÓयुवा दिवसÓÓ के उपलक्ष्य मे सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम उमरिया जिले के अमर शहीद स्टेडियम मे प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक सम्पादित होगा। कार्यक्रम मे राष्ट्रगीत, वन्देमातरम् तथा मध्यप्रदेश गान होगा तत्पश्चात सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम पूर्व की भॉति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिर्काडेड संदेश प्रसारित किया जाकर कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम मे उमरिया जिले के स्थानीय सभी शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के विद्यार्थी (कक्षा 6 से 12 तक) व शिक्षक तथा नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, गायत्री शक्तिपीठ, महिला एवं बाल विकास, शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, शासकीय मॉडल महाविद्यालय उमरिया, शासकीय आई.टी.आई., अशासकीय पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी व शिक्षक पूर्व निर्धारित संख्या के अनुसार कार्यक्रम में सहभागिता करेंगें। सभी संस्था प्रमुख शिक्षकों की ड्यूटी विद्यार्थियों को विद्यालय से आयोजन स्थल तक लाने व वापस सुरक्षित ले जाने एवं आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों को निर्धारित सूर्य नमस्कार कराने के लिये बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। सामूहिक सूर्य नमस्कार हेतु 1 से 12 स्थितियां/मुद्राएं निर्धारित है, सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान 1 से 12 तक की गिनती संचालन के साथ निम्नानुसार स्थितियां/मुद्राओं का प्रयोग किया जावे। सूर्य नमस्कार के अभ्यास के दौरान इससे होने वाले लाभों से छात्र/छात्राओं को सरल भाषा मे समझाया जाये। शिक्षण संस्थाओं मे विद्यार्थियों के प्रोगेस कार्ड में इस बात का उल्लेख किया जा सकता है कि सूर्य नमस्कार करने से ऐसे विद्यार्थी को क्या फायदे/परिवर्तन हुए हैं, इस तथ्य से पालकों को भी अवगत कराना चाहिए। सूर्य नमस्कार पूर्णत: स्वैच्छिक होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *