युवा टीम ने गरीबों मे बांटे राशन और कंबल
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। अक्षय नवमी के पावन पर्व पर युवा टीम द्वारा नगर की विभिन्न बस्तियों में जाकर वृद्ध व दिव्यांग जनों को सूखे राशन, फल, बिस्कुट व ठंड से बचाव हेतु गरम कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी युवा टीम ने अक्षय नवमी पर सामग्री वितरित की गई है। उन्होने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। सभी युवाओं को इसके लिये कुछ समय जरूर निकालना चाहिये। टीम की सदस्य खुशी सेन कहा कि हमारा ध्येय मानव सेवा है। यही कार्य वास्तव मे ईश्वर की सेवा है। युवा टीम से मिला सामग्री का पैकेट व गर्म कंबल पाकर गरीब महिलाओं और बुजुर्गो ने राहत महसूस की। इस अवसर पर समाजसेवी हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, अंजली बैगा, शुभम साहू, रोशनी कोल तथा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।