बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली
युवा टीम द्वारा पुलिस, खेल व युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर मे शामिल होने वाले बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे कराई गई। इस मौके पर बच्चों को हाइट, वेट, सिकल, ब्लड, सीबीसी आदि टेस्ट के उपरांत आवश्यक दवायें निशुल्क प्रदान की गई। वहीं उमंग स्वास्थ्य किशोर परामर्शदाता कामना सिंह ने मां बिरासिनी स्टेडियम मे आयोजित खेल शिविर पहुंच कर उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर विगत 15 दिनों से संचालित किया जा रहा है। जिसमे भारी तादाद मे किशोर तथा किशोरियां प्रात: पहुंच कर रेनिंग, स्कीपिंग, सूर्य नमस्कार, योगा अभ्यास, खेलकूद आदि गतिविधियों मे हिस्सा ले रहे हैं। शिविर मे नृपेंद्र सिंह, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, माया सिंह, अमृता सिंह, नेहा द्विवेदी, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, मुलायम यादव, श्रीराम तिवारी, लक्की पांडे, खुशी पांडे, सत्यम सेन, आंचल सिंह, लकी यादव, निधि गुप्ता, संचिता सेन, चंदा गुप्ता, रितिक गुप्ता, राधिका तिवारी उपस्थित थे।
युवा टीम ने कराई बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच
Advertisements
Advertisements