युवा कांग्रेस सेवादल ने निकाली मंहगाई की अर्थी
गांधी चौक मे किया पुतला दहन
उमरिया। देश मे बढ़ती बेतहाशा मंहगाई तथा केन्द्र की मोदी व प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लिये जा रहे भारी-भरकम टेक्स के विरोध मे जिला कांग्रेस सेवादल की यंग ब्रिगेड द्वारा गुरूवार को गांधी चौक मे विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कायकर्ताओं ने मंहागाई की अर्थी निकाली और उसका दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि भाजपा सरकार एक लीटर पेट्रोल पर करीब 70 रूपये और डीजल पर लगभग 65 रूपये टेक्स लगा कर जनता को लूटने मे जुटी हुई है। कोरोना काल मे आर्थिक रूप से टूट चुके आम आदमी पर मंहगाई काल बन कर टूट पड़ी है। सरकार की भयंकर लूट के विरोध मे मप्र कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष धमेन्द्र भदौरिया के निर्देश एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व विधायक श्री अजय सिंह जी के मार्गदर्शन मे आज युवा साथियों ने मंहगाई की अर्थी निकाल कर देश की गूंगी-बहरी और संवेदनहीन सरकार को जगाने का प्रयास किया है। हमारी भाजपा सरकार से मांग है कि वह मंहगाई को घटा कर लोगों को राहत प्रदान करे। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), रघुनाथ सोनी, सतवंत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, अशोक गुप्ता, अयाज खान, माधव हेमनानी, खुर्रम शहजादा, संतोष सिंह ददरौडी, वरूण नामदेव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शंकर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, राजाराम, लक्ष्मी गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।