युवा कांग्रेस ने फूंका शिवराज का पुतला
भोपाल मे चयनित शिक्षकों पर पुलिसिया कार्यवाही का विरोध
उमरिया। राजधानी भोपाल मे नौकरी के लिये प्रदर्शन कर रहे चयनित शिक्षकों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध मे युवा कांग्रेस द्वारा गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला फूंका। इस मौकेे पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 18 अगस्त को अपनी जायज मांग के लिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज और फर्जी केस दर्ज करने की घटना ने खुद को लड़कों का मामा बताने वाले सीएम शिवराज की पोल खोल दी है। युवा कांग्रेस की संवेदना चयनित शिक्षकों के सांथ है। उन्होने सरकार से मांग की है कि कई वर्षो से भटक रहे युवाओं को तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाय। अन्यथा कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, राहुल सिंह लालभवानी, अयाज खान, ऋतुराज सिंह, मनोज सिंह, अनुज कुमार, सूरज सिंह, ओम शर्मा, खुर्रम मंसूरी, अफजल खान, सास्वत सिंघई, अज्जू, पंकज राय, रवि सिंह, रोमी, पारस प्रजापति, आयुष सिंह गहरवार, उमेश कोल, प्रतीक सिंह, असलम खान, शिवा रैदास, विवेक रावत, पुनीत सिंह, हिकमत खान, अजीत सिंह, राहुल वर्मा, बृजेश, अजय, कैलाश, जुनैद, सानू, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, दीपू महोबिया सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।