युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस किसान समस्या को लेकर प्रदर्शन, काला कानून

युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
किसान समस्या को लेकर प्रदर्शन, काला कानून वापस लेेने की मांग
उमरिया। केन्द्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून को वापस लेने तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कल मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। यह जुलूस जिला मुख्यालय केे जयस्तंभ से रवाना होकर गांधी चौक पहुंचा। इस दौरान केन्द्र और मप्र सरकार के विरूद्ध जम कर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम के उपरांत जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने कहा कि केन्द्र मे बैठी मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की सोची-समझी साजिश के तहत ये कृषि कानून लेकर आई है। ये काले कानून किसानो, मजदूरों के सांथ व्यापारियों और अढ़तियों को भी तबाह कर देंगे। उन्होने कहा कि किसानो की सुनने की बजाय सरकार उन पर लाठियां बरसा रही है। यदि कानून वापस नहीं लिये जाते तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, मो. शरीफ (लल्लू), अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह, दिशांक प्रताप सिंह, एरास खान, शकुंतला धुर्वे, संतोष सिंह, खुर्रम शहज़ादा, अयाज़ खान, राहुल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अफजल खान, सुनील कोरी, लाल भवानी सिंह, रहीस, पुनीत सिंह, कृष्णा गुप्ता, शाश्वत सिंघई, सोमचंद वर्मा, अशोक गुप्ता, मोनू सहित सैकड़ों की संख्या मे युवा कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *