युवा कांग्रेस ने तले पकौड़े, बेंची सब्जियां
मानपुर, पाली मे भी मनाया गया बेरोजगार दिवस
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। प्रदेश एवं जिला संगठन के आहवान पर मानपुर तथा बिरसिंहपुर पाली मे भी पीएम नरेन्द मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया गया। मानपुर मे विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या मे पढ़े-लिखे डिग्रीधारी नौजवान जुटे। उन्होने पकोड़े तल, सब्जी, फल और चाट फुल्की की दुकाने लगा कर बेकारी का विरोध दर्ज जताया। इस दौरान जम कर नारेबाजी भी की गई। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, आदिवासी परिषद के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह, जनपद सदस्य रामनरेश सिंह, मंडलम अध्यक्ष सुरेंद्र भट्ट, राम प्रकाश पटेल, खालिक अंसारी, सेमरा वार्ड अध्यक्ष बित्तू बैगा, संता बाई बैगा, गोरेलाल चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष मेहरा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, महामंत्री पंकज गौतम, विक्रम पटेल, केके पटेल,् महेंद्र, विकाश कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, लोकमणि पटेल, लालमन बैगा, नीलेश केवट, रवि द्विवेदी, आलोक पटेल, राजकुमार केवट, अनूप पटेल, विवेक पटेल, अभय, अरविंद, राजीव उर्दना, प्रवीण यादव सहित भारी तादाद मे कांग्रेसजन मौजूद रहे।
बिरसिंहपुर मे हुआ कार्यक्रम
बिरसिंहपुर पाली मे बेरोजगार दिवस पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, मो. मोबीन, राकेश शिवहरे, प्रमोद उपाध्याय, अमित शिवहरे, डॉ. एनएल पटेल, जानकी मिश्रा, राम सिंह बघेल, नारायण पांडे, अशोक सिंह, पार्षद बबलू अवधिया, पार्षद बलराम प्रजापति, सुनील साहू, मुन्नी बाई, मो. इसरार, विवेक कुमार, हर्ष अवधिया आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।