युवा कांग्रेस ने ग्रांहकों को भेंट किये फूल

युवा कांग्रेस ने ग्रांहकों को भेंट किये फूल
पेट्रोल-डीजल, गैस की मूल्यवृद्धि का विरोध, भाजपा सरकार पर लगाये आरोप
उमरिया। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों मे लगातार हो रही मृल्यवृद्धि के खिलाफ कल युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू ने कहा कि वैश्विक बाजार मे कू्रड आईल के दामो मे गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के अलावा घरेलू गैस के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि भाजपा सरकार ने जहां पिछले दिनो गैस की सब्सिडी समाप्त कर जनता को जोरदार झटका दिया वहीं पेट्रोलियम पर भारी-भरकम टेक्स ठोंक कर रही-सही कसर पूरी कर दी है। जनता के सांथ हो रही यह लूट बर्दाश्त नहीं की जायेगी। युवा कांग्रेस ने केन्द्र और मप्र की शिवराज सरकार से पेट्रोल-डीजल पर लगाई जा रही टेक्स को तत्काल कम करने तथा घरेलू गैस की सब्सिडी यथावत रखने की मांग की है। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गहरवार के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल भराने वाले ग्रांहकों को फूल भेंट कर सात्वना भी दी। कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एराश खान, सोमचंद वर्मा, अयाज़ खान, अफजल खान, अशोक बर्मन, लाल भवानी सिंह, शोएब आलम, शास्वत सिंघई, रोहित तिवारी, पुनीत सिंह, कृष्णा गुप्ता, आयुष सिंह गहरवार, शेख जाहिद, लाला, रोहित गुप्ता, कवि राय, ईश्वर दीन, सुनील कोरी, राजू कचेर, रहीस खान, दीपू महोबिया, शाहनवाज आलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मानपुर मे भी हुआ प्रदर्शन
इसी मुद्दे पर मानपुर मे युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राहुल द्विवेदी के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसमे नगर के पेट्रोल पंप मे उपभोक्ताओं को फूल भेंट किये गये। इस दौरान पेट्रोल हुआ सौ के पार, क्या कर रही मोदी सरकार के नारे लगाये गये। विरोध प्रदर्शन मे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, सुरेन्द्र भट्ट, त्रिवेणीशरण द्विवेदी, कृष्णकुमार पटेल उर्फ भोला, देवेन्द्र पटेल, जाकिर खान, मुकेश केवट, विनय यादव, चंद्र प्रकाश पटेल, रावेंद्र यादव, विनीत भट्ट, अनूप पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, संजू द्विवेदी, शिवम पटेल, विक्रम पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *