युवा कांग्रेस पर चली वाटर केनन
पुलिस ने किया गिरफ्तार,सीएम हाउस घेरने प्रदेश भर से भोपाल आये हज़ारो कार्यकर्ता
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन की धूम रही. देश में बढ़ रही महंगाई, प्रदेश में बेरोज़गारी की समस्या और पेगासस जासूसी के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया था. इस प्रदर्शन में शामिल होने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन भी पहुंचे थे. घेराव करने के लिए प्रदेश के सभी ज़िलों से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री आवास के घेराव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अरुण यादव और जीतु पटवारी ने संबोधित किया. इसके बाद युवा कांग्रेस सदस्य घेराव करने के लिए सीएम हाउस की तरफ़ निकले.
जैसी ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े तुरंत सभी को पुलिस की ओर से रोक लिया गया. मगर हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी पुलिस की ओर से लगाए गए बेरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे.
जैसे ही पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तुरंत दोनों तरफ से धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
युवा कार्यकर्ताओं की अगुवाई श्रीनिवासन, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी और विक्रांत भुरिया मिलकर कर रहे थे. वाटर कैनन के इस्तेमाल के दौरन जो कार्यकर्ता बेरिकेट पर चढ़े हुए थे वह लोग नीचे गिर गये.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने तीन लेयर में बेरिकेडिंग की थी. डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया मौक़े पर मौजूद रहे और प्रदर्शन को नियंत्रण में किया.
बाद में युवा कांग्रेस के अधिकतर सदस्यों ने विरोध में अपनी गिरफ़्तारी दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी हिरासत में लिया और बस में भरकर कही और लेकर चले गए.