युवाओं, बेटियों और महिलाओं का जीवन हुआ सुरक्षित

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया हितलाभ का वितरण
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद पाली के वार्ड क्रमांक 1 मे गत दिवस हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। इस दौरान 3 को जाति प्रमाण पत्र, 7 को खसरा खतौनी एवं 20 हितग्राहियों आयुष्मान कार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पित है। इसे ध्यान मे रखते हुए युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि युवा स्वयं तो रोजगार खोलें ही, दूसरों को भी अवसर उपलब्ध करायें। व्यापार मे आर्थिक दिक्कतें न आयें, इसके लिये पीएम स्वनिधि योजना से 50 हजार रुपये तक का ब्याजरहित लोन प्रदाय किया जा रहा है।
हर वर्ग के लिये संचालित योजनायें
मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे हर वर्ग के लिये योजनायें संचालित हैं। किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण के अलावा उन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सालाना 10 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। लाड़लियों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति दी जा रही है ताकि वे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजन के तहत कुल 16 हजार रुपये का प्रावधान है जिससे बच्चा एवं जच्चा स्वास्थ्य रहे। मुख्यमंत्री ने बीते 29 जनवरी को अमरकंटक से लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है, जिसके तहत आगामी महीने से महिलाओं को प्रति मांह हजार रूपये प्रदाय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से बुजुर्गो को तीर्थ यात्राएं कराई जा रही है। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *