बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। युवा टीम द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के रेल स्टेशन के समीप यात्रियों के लिए निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि बढ़ते हुए तापमान तथा मां बिरासिनी के दर्शनो के लिये आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु युवा साथियों द्वारा यह पहल की गई है। उन्होंने बताया की ग्रीष्म ऋतु के दौरान नगर के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर भी पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य मे समाजसेवी राकेश यादव, सुनील प्रजापति,हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, क्षमा सिंह, नेहा सिंह, विवेक सिंह, राहुल सिंह, माया सिंह, रिया सिंह, गीता बैगा आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
युवाओं ने स्टेशन के समीप की निशुल्क पेयजल व्यवस्था
Advertisements
Advertisements